
बोकारो गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग में शनिवार की रात पुलिस ने 25 वर्षीय प्रियंका कुमारी उर्फ चांदनी कुमारी का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका की मां कौशल्या देवी ने प्रियंका के पति, सास-ससुर सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए गोमिया पुलिस से न्याय की मांग की है।

कौशल्या देवी द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उनकी पुत्री प्रियंका की शादी करीब पांच–छह वर्ष पहले स्वांग न्यू माइनस निवासी रतन नोनिया के पुत्र प्रेम-प्रकाश नोनिया से हिंदू रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से की गई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा रुपये-पैसे की लगातार मांग को लेकर प्रियंका को प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। बेटी के जन्म के बाद प्रताड़ना और बढ़ गई थी।

कौशल्या देवी के अनुसार 21 नवंबर की रात ससुराल वालों की ओर से अचानक फोन कर उन्हें बुलाया गया। जब वे स्वांग स्थित घर पहुँचीं तो देखा कि उनकी पुत्री का शव बरामदे में रखी चौकी पर पड़ा था, जबकि कमरे के पंखे से दुपट्टा लटका हुआ मिला। यह देखकर उन्हें तुरंत ही अनहोनी का अंदेशा हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही गोमिया थानाप्रभारी रवि कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, तेनुघाट भेज दिया। थानाप्रभारी ने बताया कि मृतका की मां का आवेदन प्राप्त हो गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा— “जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।”

इस घटना से पूरे इलाके में शोक और गहरी चिंता का माहौल है। मायके पक्ष न्याय की मांग कर रहा है, वहीं पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।
