स्थानीय मजदूरों और रैयतों के अधिकार के लिए एक मंच पर आये सभी झारखंडी नेता और समाजसेवी — देव शर्मा!!!


आज युवा लायंस फ़ोर्स की बैठक आवासीय कार्यालय बोदरो में हुईं , जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र रजवार और संचालन बिकाश महथा ने किया , जिसमे मुख्य रूप से युवा लायंस फ़ोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष सह युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष देव शर्मा मौजूद थे , श्री शर्मा ने कहा कि आज बोकारो के सभी छोटे – बड़े प्लांट या कारखानों में जमीन दाताओं और स्थानीय लोगो के साथ जो सौतेला व्यवहार हो रहा है , वो बर्दाश्त से बाहर हैं , कुछ मुट्ठी भर बाहर के अधिकारी खुलेआम हमपर शोषण करते हैं , आधे से भी कम दाम में हमे काम कराया जाता हैं, बात- बात में हमे काम से निकालने का धमकी दी जाती हैं

,अपनी बात रखने पर या तो झूठे मुकदमे कर दिए जाते हैं या काम से निकाल दिया जाता हैं , बाहर के बड़े- बड़े कांट्रेक्ट्रो से मोटी रकम लेकर उन्हें मनचाहा काम दिया जाता हैं , और वही अगर स्थानीय लोग छोटी मोटी काम भी कर रहे हो तो उनपर कई कानूनी दाव- पेंच लाकर उन्हें रोक दिया जाता हैं , देव ने कहा BSL ,VEDANTA ,COAL-BLOCK, ONGC समेत कुछ कंपनियों के अधिकारियों द्वारा ऐसा माहौल बनाया जा रहा हैं , जैसे फिर से देश गुलाम हों गया हो , और ये अधिकारी अंग्रेजी हुकूमत लागू करने का ठान लिया हो , देव ने कहा अब जरूरत आ गया हैं जिस तरह देश को आज़ादी दिलाने के लिए हिंदू ,मुस्लिम , सिक्ख, ईसाई सभी ने मज़हब और जात-पात को छोड़ कर देश को पहले चुना था , कहीं ना कहीं आज फिर से वही समय आ गया हैं जब हम सभी झारखंडी दलगत भावना और जात पात आदि से बाहर आकर और एक होकर मजबूती से ऐसे भ्रष्ट प्रबंधन से लड़कर अपने स्थानीय लोगो को पलायन रोकने के लिए उन्हें उनके घर पर रोजगार देने का काम करे , नहीं तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमे कभी माफ नहीं करेगी , मौके पर दर्जनों युवा मौजूद थे !!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN