बीएसएल विस्तारीकरण हेतु बोकारो वासियों ने प्रधानमंत्री को भेजा पोस्टकार्डों का पहला खेप. . . .

बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी बनाने का भी किया मांग

मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर को सौंपा गया हज़ारों पोस्टकार्ड

बोकारो स्टील प्लांट के स्थागित विस्तारीकरण को प्रारंभ करने और बोकारो जेनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग को लेकर सेक्टर 2 मुख्य डाकघर से हज़ारों हस्ताक्षरित पोस्टकार्ड का पहला खेप प्रधानमंत्री को भेजा गया। इन पोस्टकार्डों को प्रथम विस्थापित जो बीएसएल में इंजीनियर के रूप में योगदान देकर डीजीएम से सेवानिवृत्त हुए श्री प्रदुमन प्रसाद साव सहित अनेक प्रमुख समाज सेवियों की उपस्थिति में मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर श्री रामचन्द्र उराँव को सौंपा गया। ये पोस्टकार्ड कुमार अमित के नेतृत्व में इन माँगों के समर्थन में चलाए जा रहे महाहस्ताक्षर अभियान के तहत बोकारो के हर वर्ग के लोगों के द्वारा लिखा जा रहा है। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में इस विस्तारीकरण को बोकारो के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए इस परियोजना को प्रारंभ होने तक इस अभियान को जारी रखने की बात कही। कुमार अमित ने बताया इन पोस्टकार्डों का अगला खेप दुर्गा पूजा के बाद प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा।

मुख्य डाकघर के डाकपाल श्री रामचन्द्र उराँव ने बताया कि इस अभियान ने समाज में पोस्टकार्ड की प्रासंगिकता को पुनः जीवन्त कर दिया। नई पिढी को पोस्टकार्ड से परिचित होने का मौक़ा मिल रहा है। इस अवसर पर विस्थापित नेता अब्दुल अख़्तर रब, शिव कुमार प्रसाद, शंकरलाल गोप, मज़दूर नेता अरविंद सिंह, शशि कान्त, सफ़ाई कर्मचारी संघ के राकेश राम, कृष्णा कालिन्दी, बैंकर्स एसोसिएशन के सिद्धनारायण दास, अधिवक्ता संघ के अमरदीप झा, समाजसेवी धनन्जय चौबे, द्वारिकानाथ मुन्ना, अजय सिंह, योगेन्द्र कुमार, इन्द्रजीत सिंह, अनुज कुमार , रितेश तिवारी, लालबाबू, चंद्रप्रकाश, करण गोराईं, प्रकाश प्रमाणिक, प्रिंशु सिंह, संतोष पंडित, विजय सिंह, शैलेश यादव, शंकर प्रसाद, राहुल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN