बिजली विभाग की लापरवाही की सजा ग्रामीण नहीं भुगतेंगे-डॉ प्रकाश

बिजली विभाग की लापरवाही की सजा ग्रामीण नहीं भुगतेंगे-डॉ प्रकाश
वर्षों का बिजली बिल दिहाड़ी मजदूरों को एक साथ थमाना गलत
इतने वर्षों तक विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने क्यो नहीं की पहल
चित्र परिचय-
बोकारो।
बोकारो में बिजली की लचर व्यवस्था ही नहीं बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों से ग्रामीण प्रताड़ित हो रहे है। झारखंड की सोरेन सरकार ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। इसे किसी भी कीमत में बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रकाश ने विस्थापित गांव बनसिमली में ग्रामीणों से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा पूरे इलाके में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है जिससे ग्रामीण विगत एक माह से त्रस्त है। ऐसे में विभाग के अधिकारियों ने इस गांव के बिजली उपभोक्ताओं को 50-60 हजार रूपए बिजली बिल थमा दिया है। वर्षों से इस गांव में कोई भी विभाग का कर्मचारी और अधिकारी नहीं पहुंचा। जिस कारण दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करनेवाले मजदूर इनका इंतजार करते रहे। अब बिजली कनेक्शन दिए वर्षों बीत जाने के बाद एकबार में इतनी राशि का बिजली बिल थमाकर केस करने की धमकी दे रहे है। उन्होंने कहा विभाग के कर्मचारी भी बेलगाम हो चुके है। वे बिजली बिल बकाए को लेकर ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार भी कर रहे है। क्या विभाग को 4 साल बाद बिल वसूलने की याद आती है। यह अत्यंत ही लापरवाही है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को किसी भी किमत में भुगतने नहीं दिया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विभाग के प्रति जोरदार प्रदर्शन भी किया। मौके पर भाजपा आदिवासी नेता रामलाल सोरेन,प्रकाश बाऊरी,राजा सोरेन, विकास गोप आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN