नवविवाहित सुषमा कुमारी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।

बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 9A, स्ट्रीट संख्या-2 स्थित आवास संख्या-377 में बुधवार को नवविवाहित सुषमा कुमारी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। सुषमा की हाल ही में 20 अप्रैल को शादी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि विवाह के बाद से ही सुषमा पर दहेज, खासकर चार पहिया वाहन तथा रुपये लाने का दबाव डाला जा रहा था।

परिवारजनों के अनुसार, मृतका की बड़ी बहन स्वीटी को सुबह करीब 11 बजे सुषमा के पति ऋतिक का फोन आया – जिसमें बताया गया कि सुषमा की मौत हो गई है। घर पहुंचने पर स्वीटी ने देखा कि सुषमा बेड पर अचेत अवस्था में पड़ी थी। परिजन उसे आनन-फानन में बोकारो जनरल हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी है। हरला थाना प्रभारी अनिल कश्यप ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या। घटना के समय पति ऋतिक घर में ही मौजूद था, जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी जब्त कर ली है।

मृतका के माता-पिता और बहन ने सुस्पष्ट रूप से दहेज प्रताड़ना और हत्या की आशंका जताई है। पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN