जिला अधिवक्ता संघ भवन परिसर में डा. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा का हुआ अनावरण

माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार मिश्रा, लोक अदालत के माननीय स्थायी न्यायाधीश, उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने संयुक्त रूप से किया अनावरण

हम सबों को मिलकर ऐसी व्यवस्था बनानी है कि आम आदमी अपने को सुरक्षित समझें। संविधान द्वारा जो अधिकार दिया गया है, उन्हें प्राप्त होः उपायुक्त

शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ भवन परिसर में संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार मिश्रा, लोक अदालत के माननीय स्थायी न्यायाधीश, उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया।

इस मौके पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आज जो कार्य हुआ है, वह बहुत पहले हो जाना था। लेकिन,विलंब से ही सही बाब साहेब की प्रतिमा का परिसर में अनावरण कार्य संपन्न हुआ, यह बेहद खुशी की बात है। उन्होंने इसके लिए जिला अधिवक्ता संघ एवं सभी अधिवक्ताओं को बधाई दी।

मौके पर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने कहा कि बाबा साहेब को नमन, जिन्होंने भारत के संविधान को तैयार किया। संविधान से ही भारत का कानून संचालित है। संविधान ने जो आम जनों को अधिकार दिया है, वह अधिकार उन्हें प्राप्त हो इसके लिए हमें कार्य करना है। उन्होंने बाबा साहेब के दिखाएं मार्ग को आत्मसात करने की बात कहीं।

उपायुक्त ने कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ताओं, संघ के पुराने अध्यक्षों का सम्मान किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि वरिष्ठों का हमेशा महत्व होता है और इन्हें सादर व सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबों को मिलकर ऐसी व्यवस्था बनानी है कि आम आदमी अपने को सुरक्षित समझें, संविधान द्वारा जो अधिकार दिया गया है, उन्हें प्राप्त हो।

मौके पर विधिक शाखा प्रभारी सह डीसीएलआर चास श्री प्रभाष दत्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, सचिव, अधिवक्तागण आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN