एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र पहुंचे भाजपा सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो

एनएससी वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के तहत चलने वाले एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र ने 1 मईं को अपना स्थापना दिवस मनाया उल्लेखनीय है कि सुकून नाम से चलने वाला यह केंद्र विगत 1 मईं 2023 को प्रारंभ किया गया था। एनएससी की निर्देशिका नूतन श्रीवास्तव और अनंत सर ने काफी मंथन कर यह संस्था शुरू किया था इस संस्था के शुरुआत के पीछे यही सोच कम कर रही थी कि शाम में भले ही दो घंटे के लिए ही हो बुजुर्ग यहां पर आकर अपना समय अपने हिसाब से बिताएं पर उन्हें वृद्धा आश्रम न जाना पड़े और 1 वर्ष का प्रयास यह रहा कि धीरे-धीरे समाज के लोगों का सहयोग मिलने लगा और यह संस्था एक सुकून वाले केंद्र का रूप भी लेने लग गया है। इस अवसर पर बोकारो विधायक वीरांची नारायण, सांसद पद के भाजपा उम्मीदवार ढूलू महतो, मीनाक्षी झा, डॉक्टर आदित्य नाथ पाठक,श्याम जैन,आशा लता के ए के सिन्हा, आर डी सिंह, ओमप्रकाश बरनवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।बोकारो विधायक बिरेंची नारायण और ढुल्लू महतो ने अपने वक्तव्य में इस नेक कार्य के पीछे जुड़ी मनसा को महान बताया। उन्होंने कहा कि सच में यह सुकून का केंद्र है हमारे बायो वृद्ध नागरिकों के लिए जहां वे अपने मर्जी के मुताबिक चंद घंटे विताकर पूरी ऊर्जा लेकर घर लौटते हैं यह उनके जीवन के उदासीनता को खत्म करती है। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से निर्धारित जगह पर रेलिंग लगाने के लिए सहयोग किया गया पीएनबी के मंडल प्रबंधक सुबोध कुमार ने इसका उद्घाटन किया। उन्हों बैंक से बुजुर्गों को क्या फायदा होगा और कैसे इस पर अपने विचार रखे l स्थापना दिवस के वार्षिक कार्यक्रम में सभी प्रस्तुति बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र के बुजुर्गों द्वारा ही की गई ज्योतिर्मय डे ने इस अवसर कविता का पाठ किया। एन शर्मा जी ने अपने चुटकुलों से सबका मनोरंजन किया l श्याम जैन ने हमेशा की तरह कविता पाठ किया, करण और प्रताप जैसवाल ने गीत के माध्यम से सबका मनोरंजन किया कार्यक्रम का की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ और मुख्य अतिथियों को सॉल दे कर बुजुर्गों ने सम्मानित किया l इस अवसर पर विभा सिंह और एस बी सिंह ने संस्था को 10 डी जमीन देने की घोषणा की। अनंत सर ने कहा कि हमारे बुजुर्ग कुछ पल हंसी खुशी के साथ यहाँ विताकर अपने घर जाते हैं तो घर में उनका अकेलापन भी कम होता है क्योंकि वह एक नई ऊर्जा के साथ जाते हैं हल्के-फुल्के योग व्यायाम हंसी-खुशी के माध्यम से उनकी सेहत में भी सुधार हो रहा है चेहरों की चमक भी वापस आ रही है हमारा यही मकसद था और हम कामयाब भी रहें हैं। अंत में संस्था के संचालक पी एन लाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN