अखिल भारतीय बैंक ऑफ इंडिया अनूसूचित जाती, अनूसूचित जनजाति एवम पिछड़ा वर्ग संगठन द्वारा चिकित्सा शिविर एवम कंबल वितरण के कार्यक्रम

11 जनवरी 2025 को अखिल भारतीय बैंक ऑफ इंडिया अनूसूचित जाती, अनूसूचित जनजाति एवम पिछड़ा वर्ग संगठन द्वारा नारायणपुर ग्राम बाधाडीह बाजार में चिकित्सा शिविर एवम कंबल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर संगठन के महासचिव श्री अरूणजोन प्रबल, संगठन महिला अधयक्षा श्रीमती संतोषी केरकट्टा, धनबाद अंचल के सहायक महासचिव श्री रत्न रजक, बोकारो अंचल के उपाध्यक्ष श्री टिंकू कुमार बाल्मिकी ,सहायक महासचिव श्री रामजी कुमार, कार्यक्रणी सदस्य इप्रेम सोरेन एवम सुजीत कुमार, महिला प्रवेक्षिका स्नेहा चौधरी एवम सीमा कुमारी, महिला साथी शबाना बेगम एवम अन्य पुरुष कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

चिकित्सा शिविर में अपनी सेवा प्रदान करने के लिए बोकारो सदर अस्पताल से महिला विषेशज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ एवम् जनरल फिजिशियन डॉक्टर्स मौजूद रहे। ग्रामीण लोगो की डॉक्टरों द्वारा चिकित्सीय जांच के बाद उनके बीच संगठन महासचीव श्री अरूण जोन प्रबल एवम महिला अध्यक्षा श्रीमती संतोषी केरकेट्टा द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल वितरण कर कार्यकर्म का समापन किया गया। संगठन महासचिव श्री अरूण जोन प्रबल द्वारा कहा गया की हर साल उनके संगठन द्वारा कई सामाजिक कार्य किए जाते है जिनमे से, हर साल की भाती ये कंबल वितरण एवम चिकित्सा शिविर का कार्य भी होता रहा है। उन्होंने आगे ये कहा की हम समाज का अभिन्न अंग है और हम सभी का ये दायित्व बनता है की हम सभी जितना हो सके, अपने समर्थ के अनुसार उस समाज और जरूरतमंदों की सेवा करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN